हमीरपुर जिले में शनिवार देर रात बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। इटैलियाबाजा सर्विस लेन के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा माइल स्टोन 148 के पास हुआ। दोनों मोटरसाइकिलें तेज रफ्तार में आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर में रवि निषाद (30) पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम बिलगांव डांडा, थाना चिकासी और सनी (20) पुत्र कामता अहिरवार निवासी ग्राम हरदुआ, थाना चिकासी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दो युवकों की हालत नाजुक इस टक्कर में भगत सिंह (22) पुत्र मुन्ना राजपूत निवासी ग्राम हरदुआ, थाना चिकासी और अभय (12) पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम टोला रावत, थाना मझगंवा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले गोहांड सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है।
गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल इस भीषण सड़क हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों गांवों में मातम का माहौल है। आसपास के लोगों का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाही से हादसे हो रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं।