बुजुर्ग की छत से गिरकर मौत:फतेहपुर में शौचालय से उतरते समय फिसला, पुलिस जांत में जुटी

Aug 6, 2025 - 21:00
 0
बुजुर्ग की छत से गिरकर मौत:फतेहपुर में शौचालय से उतरते समय फिसला, पुलिस जांत में जुटी
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के बंदूपुर गांव में एक बुजुर्ग की छत पर बने शौचालय से उतरते समय गिरने से मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह की है जब 65 वर्षीय टिल्लू पुत्र राम भरोसे छत पर बने शौचालय में शौच क्रिया के लिए गए थे। शौच के बाद जब वह नीचे उतर रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया। दूसरी मंजिल से गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। बुजुर्ग की मृत्यु की खबर सुनकर परिवार में शोक छा गया है। उनके बेटे मदन कुमार और अन्य परिजन शोक में डूबे हुए हैं। बताया जा रहा है कि टिल्लू खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना की सूचना मिलने पर किशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0