बुलंदशहर के ककोड थाना क्षेत्र के गांव सुनपेड़ा गांव में नहर पुल पर एक 10 फीट लंबा अजगर देखा गया। हसनपुर निवासी दीपक ने अकेले ही अजगर को पकड़ा, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। अचानक विशालकाय अजगर के दिखाई देने से ग्रामीणों में कौतूहल फैल गया। अजगर को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। इसी दौरान, गांव हसनपुर बक्सुआ के दीपक पुत्र राकेश ने साहस दिखाते हुए अजगर को अपने हाथों से पकड़ लिया। इस दौरान उनके साथी बंटी, प्रमोद और रवि भी मौजूद थे, जिन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग किया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने विधि अनुसार रेस्क्यू प्रक्रिया अपनाते हुए अजगर को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग द्वारा अजगर को ले जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत महसूस की। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में छोटे सांप तो अक्सर दिखते हैं, लेकिन इतना बड़ा अजगर पहली बार देखा गया है।