फतेहपुर में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण एक गरीब मजदूर का कच्चा मकान गिर गया है। इस हादसे से परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैरपुर मजरा सौनाखेड़ा में फूल सिंह पासवान (37) का घर बीती रात अचानक हुई बूंदाबांदी के दौरान भरभराकर गिर गया। फूल सिंह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। हादसे के समय घर में फूल सिंह के साथ उनकी पत्नी शशि देवी (33), बेटी बेबी (13), दूसरी बेटी रिया (11) और बेटा लकी (7) मौजूद थे। गांव वालों की त्वरित मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तीनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इस हादसे में परिवार का सारा घरेलू सामान, खाने-पीने का सामान और कपड़े मलबे में दबकर नष्ट हो गए हैं। अनुमानित नुकसान लगभग दो लाख रुपए का है। लगातार हो रही बारिश में यह परिवार बिना छत के रह रहा है। उनके पास सुरक्षित रहने, कपड़े सुखाने या रात गुजारने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। परिवार अब खुले आसमान के नीचे अपने जीवन के कठिन दिन काट रहा है।