सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने के दौरान एक 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना जोगिया कोतवाली क्षेत्र में दोपहर लगभग 3 बजे की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत जोगिया के टोला जोगमाया का रहने वाला किशोर नदी में नहा रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। किशोर की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। डूबने की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।