विकास खंड परदहां के कृष्णा पीजी कॉलेज पिपरीडीह में संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को कानूनी अधिकारों और अधिनियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट मिशन को-ऑर्डिनेटर श्रीमती अर्चना राय ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इनमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और निराश्रित महिला पेंशन योजना शामिल थीं। श्रीमती हुमा रिज़वी ने कानूनी अधिकारों पर प्रकाश डाला। पहले 2 तस्वीरें देखिए... विद्यार्थियों को पास्को एक्ट और सोशल मीडिया के सकारात्मक-नकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया गया। श्रीमती सुनीता ने 181 सखी वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दी। श्रीमती राखी राय ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों के साथ घरेलू हिंसा और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी साझा की। श्रीमती तृप्ति राय ने महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इनमें चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस हेल्पलाइन 112, साइबर क्राइम 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और एंबुलेंस सेवा 102 शामिल हैं। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक तेज बहादुर यादव, प्रधानाचार्य राम अवध यादव, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।