बेहतर बनाई जाए जिले की रैंकिंग:डीएम ने कहा-खराब रैंकिंग वाली योजनाओं का प्रदर्शन सुधारें

Oct 26, 2025 - 00:00
 0
बेहतर बनाई जाए जिले की रैंकिंग:डीएम ने कहा-खराब रैंकिंग वाली योजनाओं का प्रदर्शन सुधारें
डीएम दीपक मीणा ने शनिवार को सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर हाल में जिले की रैंकिंग बढ़ाई जाए। जिन फ्लैगशिप योजनाओं को अच्छी रैंक मिली है, उनका प्रदर्शन जारी रखा जाए। इसी तरह जिन योजनाओं की रैंकिंग अच्छी नहीं है। उनका प्रदर्शन सुधारा जाए। डीएम ने जिले में चल रहे विकास कार्यों, निर्माण कार्यों व विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। खराब प्रदर्शन करने वाली फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को अगले महीने की रैंकिंग अच्छी बनाने का निर्देश दिया। लक्ष्य के सापेक्ष हुए कार्य पर रखें नजर डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष हुए कार्य पर नजर रखी जाए। जिससे सीएम डैशबोर्ड पर जिल की रैंकिंग अच्छी बनी रहे। सभी विभाग योजनाओं एवं कार्यों की सतत एवं विस्तृत समीक्षा करते रहें। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना, प्रधानमंत्री मस्त्य संपदा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, किसान सम्मान निधि, प्रधान मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री संपदा योजना, ऑपरेशन कायाकल्प, मध्याह्न भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपेन जिम के निर्माण के प्रगति की समीक्षा की। सभी अधिकारी नियमित करें जनसुनवाई डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई करें। विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी करते रहें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निरीक्षण से जुड़ी मासिक रिपोर्ट जरूर दें। आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में डीएम ने संवेदनशीलता के साथ कार्य करने और शिकायतकर्ता से फीडबैक लेने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग के फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने निपुण मूल्यांकन में अच्छा प्रदर्शन न करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रदर्शन बेहतर करने का निर्देश दिया। सेतु निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि भौतिक प्रगति के सापेक्ष वित्तीय प्रगति की स्थिति कम नहीं होनी चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0