बोट के IPO को SEBI की मंजूरी मिली:₹2,000 करोड़ का इश्यू ला सकती है कंपनी; 12 अन्य कंपनियों को भी अनुमति मिली

Sep 2, 2025 - 17:00
 0
बोट के IPO को SEBI की मंजूरी मिली:₹2,000 करोड़ का इश्यू ला सकती है कंपनी; 12 अन्य कंपनियों को भी अनुमति मिली
सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाने वाली कंपनी बोट के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO को मंजूरी दे दी है। बोट की पेरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग लिमिटेड ने अप्रैल 2025 में IPO के लिए गोपनीय तरीके से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। बोट के अलावा सेबी ने अर्बन कंपनी, जुनिपर ग्रीन एनर्जी सहित कुल 13 कंपनियों के IPO को मंजूरी दी है। 2000 करोड़ रुपए का हो सकता है इश्यू IPO का टोटल साइज 2,000 करोड़ रुपए हो सकता है। कंपनी की वैल्यूएशन 13,000 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है। इस बार के IPO में नई शेयर इश्यू और ऑफर फॉर सेल का ब्योरा अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। IPO की लॉन्च डेट, प्राइस बैंड जैसी डिटेल्स बाद में सामने आएगी। 2022 में भी कंपनी ने IPO के लिए अप्लाई किया था ये बोट का शेयर बाजार में उतरने का दूसरा प्रयास है। इससे पहले जनवरी 2022 में कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपए का IPO लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे। इसमें 900 करोड़ रुपए के नए शेयर और 1,100 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था। लेकिन उस समय मार्केट की स्थिति ठीक न होने की वजह से कंपनी ने अपने प्लान को टाल दिया था। इस बार कंपनी ने गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट का सहारा लिया है, जो कंपनियों को अपने IPO की योजना को सार्वजनिक करने से पहले ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देता है। अमन गुप्ता और समीर मेहता ने लॉन्च किया था बोट 2013 में अमन गुप्ता और समीर मेहता ने मिलकर इमेजिन मार्केटिंग की स्थापना की थी और 2014 में बोट ब्रांड लॉन्च किया गया। आज बोट भारत में हेडफोन्स, स्मार्टवॉच और ऑडियो प्रोडक्ट्स का जाना-माना नाम है। कंपनी के प्रोडक्ट्स में ऑडियो गियर, स्मार्ट वियरेबल्स, पर्सनल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स और मोबाइल एक्सेसरीज शामिल हैं। -------------------- IPO से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... अमांता हेल्थकेयर का IPO ओपन: रिटेल निवेशक मिनिमम 14,994 में बोली लगा सकते हैं, इस हफ्ते 8 IPO ओपन हो रहे अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड का IPO कल से निवेशकों के लिए ओपन है। रिटेल निवेशक इस इश्यू के लिए 3 सितंबर तक मिनिमम 14,994 रुपए से बोली लगा सकेंगे। अमांता हेल्थकेयर इस ऑफरिंग से126 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी के शेयर्स 9 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0