बोलेरो-ऑटो की टक्कर में 2 की मौत, 7 घायल:मऊ में साले की शादी में शामिल होने मुंबई से आ रहा था एक युवक

May 12, 2025 - 11:00
 0
बोलेरो-ऑटो की टक्कर में 2 की मौत, 7 घायल:मऊ में साले की शादी में शामिल होने मुंबई से आ रहा था एक युवक
मऊ में सोमवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। कोपागंज थाना क्षेत्र में बोलेरो और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ऑटो मऊ की ओर से आ रही थी जबकि बोलेरो कोपागंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। कोपागंज मोड़ के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दो लोगों की जान चली गई। मरने वालों में मुंबई से लौट रहा युवक भी शामिल हादसे में जान गंवाने वालों में फतनपुरा, थाना कोपागंज निवासी रामरतन यादव (35) और मठिया कोतवाली क्षेत्र निवासी साहिल सोनकर (28) शामिल हैं। रामरतन के भाई रामप्रवेश यादव ने बताया कि रामरतन मुंबई से अपनी साले की शादी में शामिल होने घर आ रहे थे। वे रात 2 बजे मुंबई से मऊ पहुंचे थे और शादी में शामिल होने जा रहे थे। गांव से महज एक किलोमीटर पहले यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल टक्कर के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोपागंज थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और सात अन्य का इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0