बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत:कुशीनगर के कोटवा-घुघली मार्ग पर सड़क हादसा, चालक वाहन सहित फरार

Jul 9, 2025 - 00:00
 0
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत:कुशीनगर के कोटवा-घुघली मार्ग पर सड़क हादसा, चालक वाहन सहित फरार
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा-घुघली मार्ग पर मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ। मल्लाहीपट्टी के पास रात साढ़े दस बजे एक बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। चालक मौके से फरार हो गया। घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से नेबुआ नौरंगिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मड़ार विंदवलिया के टोला मल्लाहिपट्टी निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र चौहान के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र अपने घर से क्रांति चौराहा की ओर जा रहे थे। वे जैसे ही गांव से मुख्य सड़क पर पहुंचे, एक बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। गांव में धर्मेंद्र की असामयिक मृत्यु से शोक छा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0