चित्रकूट में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। अमानपुर स्थित शंकर ढाबे के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे जीजा-साले ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान कोतवाली क्षेत्र के पथरौड़ी निवासी 35 वर्षीय नरेश कुमार (पुत्र इंद्रपाल) और उनके साले 23 वर्षीय शुभम (पुत्र भगवानदीन, निवासी इटौरा, थाना पहाड़ी) के रूप में हुई है। दोनों खरौंध से पथरौड़ी जा रहे थे और मजदूरी का काम करते थे। पुलिस के अनुसार, बोलेरो की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद बोलेरो चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार चालक और वाहन की तलाश कर रही है।