बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा, मौत:चालक फरार; वाराणसी से कुछ दिन पहले आया था घर

May 26, 2025 - 21:00
 0
बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा, मौत:चालक फरार; वाराणसी से कुछ दिन पहले आया था घर
जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र में नियामतपुर स्थित गैस एजेंसी के सामने एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। युवक बोलेरो के बंपर में फंसकर कुछ दूर तक घिसटता चला गया। मृतक की पहचान जहटोली निवासी 23 वर्षीय अनिल बाबू के रूप में हुई है। वह वाराणसी में मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था। घटना के समय वह अपने बड़े भाई की बाइक से नवलपुरा जा रहा था। नियामतपुर में सामने से आ रही बोलेरो (UP 92 U 2345) ने उसे टक्कर मार दी। घायल अनिल को निजी वाहन से उरई जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनिल के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। वह अपने परिवार में सबसे छोटा था। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर नियामतपुर चौकी में रखवा दिया है। चौकी इंचार्ज के अनुसार फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0