समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल द्वारा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कृष्णा नगर थाने में तहरीर दी गई है। गीतापल्ली वार्ड की भाजपा पार्षद ऋचा मिश्रा ने रविवार शाम करीब 5 बजे समर्थकों के साथ कृष्णानगर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने एडीसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय को लिखित शिकायत सौंपी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कानपुर रोड स्थित बाराबिरवा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया। इस दौरान भाजपा नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य अरविंद 'गुड्डू' त्रिपाठी, पार्षद प्रतिनिधि एडवोकेट आदर्श मिश्र और जितेंद्र पांडे समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।