मेरठ की कोतवाली पुलिस ने भगत सिंह मार्केट में युवती से छेड़छाड़ के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी शोऐब पुत्र इमरान के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, यह घटना 14 सितंबर को भगत सिंह मार्केट में हुई थी। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।छेड़छाड़ में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने 18 सितंबर को छापेमारी कर भगत सिंह मार्केट से आरोपी शोऐब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या महिला विरोधी अपराध पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों और पीड़िता के परिजनों ने संतोष व्यक्त किया है।