देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र की रहने वाली आफिता निशा के साथ ट्रेन में लूट की घटना सामने आई है। शनिवार को भटनी-छपरा पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के दौरान एक बदमाश ने उनसे सोने की चेन, कान की बाली और नगदी छीन ली। बनकटा तिवारी निवासी आफिता निशा मैरवा जा रही थीं। भटनी स्टेशन से ट्रेन के आगे बढ़ते ही एक युवक ने उनसे लूटपाट की। घटना के बाद पीड़िता मैरवा स्टेशन पर ट्रेन से गिर गईं। जीआरपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। परिजन पहले उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए। रात में स्थिति बिगड़ने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आरपीएफ कमांडेंट ने भटनी और सिवान इंस्पेक्टर से रिपोर्ट मांगी। सिवान और भटनी के आरपीएफ इंस्पेक्टर पहले मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां से पीड़िता के गांव गए। अंत में उन्हें पता चला कि महिला शहर की ट्यूबवेल कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हैं। सिवान के आरपीएफ इंस्पेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता और उनके परिजनों का बयान दर्ज किया। दोनों थानों के अधिकारी घटनास्थल को लेकर एक-दूसरे के क्षेत्र की बता रहे हैं।