भदोही में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दोनों अस्पतालों से कुल 17 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो महिला चिकित्सक डॉ. पूनम मोदनवाल और डॉ. शालिनी पाठक समेत 14 कर्मचारी गैरहाजिर थे। इनमें डेंटल सर्जन डॉ. अदिति प्रिया, लैब टेक्नीशियन प्रिती नरेश और अन्य सहायक कर्मचारी शामिल हैं। महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में तीन चिकित्सक - डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. चंद्रबली और डॉ. संजय कुमार तिवारी अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के अप्रैल माह के 7 दिन के वेतन पर रोक लगा दी है। उन्होंने सभी से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान डॉ. रोहित बिना ड्रेस कोड के मिले। सीएमओ ने सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्रेस कोड में ड्यूटी करने के निर्देश दिए। साथ ही इमरजेंसी में 8 घंटे की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाने को कहा।