भदोही पुलिस अलर्ट:संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च, होटलों और संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग

Nov 11, 2025 - 19:00
 0
भदोही पुलिस अलर्ट:संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च, होटलों और संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग
दिल्ली के लाल किले क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के बाद भदोही पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, क्षेत्राधिकारियों और स्थानीय पुलिस टीमों ने पर्याप्त बल के साथ संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं तथा वाहनों की सघन चेकिंग की गई। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर गश्त, फुट पेट्रोलिंग, मोबाइल पेट्रोलिंग, सघन चेकिंग और बैरियर ड्यूटी को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। थाना स्तर पर गठित क्विक रिस्पांस टीमें (QRT) और इंटेलिजेंस यूनिट्स को सक्रिय रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमण, वाहन जांच और क्षेत्रीय निगरानी की जा रही है। पुलिस बल भीड़भाड़ वाले बाजारों, अस्पतालों, धार्मिक स्थलों, यात्री वाहनों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष पेट्रोलिंग कर रहा है। स्थानीय दुकानदारों, व्यापारियों, होटल संचालकों, रिक्शा चालकों, टैक्सी चालकों और अन्य नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सतर्क रहने और सहयोगी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक भदोही ने निर्देश दिए हैं कि सभी सार्वजनिक, धार्मिक और यातायात स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता बरतें, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के दिखाई देने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। यह सघन अभियान अगले निर्देशों तक जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0