भदोही जिले के सरोही गांव में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉली (मिट्टी लदी हुई) और एक ट्रैक्टर लोडर को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। तीनों वाहनों को पुलिस चौकी कार्पेट सिटी, भदोही में सीज कर दिया गया है। खनन विभाग को जिले में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ाई और भदोही थाना क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पकड़े गए वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। खनन अधिकारी ने बताया कि जिले में बिना अनुमति या अवैध तरीके से खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।