भदोही में खनन विभाग ने पकड़े 4 ट्रक:ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन पर 3 वाहन सीज

Dec 6, 2025 - 10:00
 0
भदोही में खनन विभाग ने पकड़े 4 ट्रक:ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन पर 3 वाहन सीज
भदोही में खनन विभाग ने अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाते हुए चार ट्रकों को पकड़ा है। यह कार्रवाई शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे नगर के इंदिरा मिल चौराहे के पास की गई। चेकिंग के दौरान पकड़े गए इन ट्रकों में से एक वाहन के चालक ने मौके पर ही चालान जमा कर दिया। हालांकि, शेष तीन ट्रकों के चालकों ने चालान जमा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद खनन विभाग की टीम ने तीनों वाहनों को कार्पेट सिटी पुलिस चौकी में सीज कर दिया। जिले में खनन विभाग द्वारा अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके, खनन माफियाओं और ओवरलोडिंग करने वालों पर इन कार्रवाइयों का खास असर होता नहीं दिख रहा है। खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग का यह अभियान जारी रहेगा। रात्रि के समय जनपद की सड़कों पर उतरकर अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग में लगे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0