भदोही में चक्रवाती तूफान मोंथा से बारिश जारी:तापमान गिरा, मौसम सर्द, फसलों को नुकसान की आशंका

Oct 30, 2025 - 12:00
 0
भदोही में चक्रवाती तूफान मोंथा से बारिश जारी:तापमान गिरा, मौसम सर्द, फसलों को नुकसान की आशंका
भदोही में चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से गुरुवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आसमान में घने बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम में हल्की ठंडक घुल गई है। इस बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि खेतों में पानी भर गया है और धान की फसलें गिर गई हैं, जिससे भारी नुकसान की आशंका है। यह तूफान बंगाल की खाड़ी से उठा है और इसका असर जिले में स्पष्ट रूप से दिख रहा है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह तक तेज बारिश हुई थी, जबकि बुधवार को भी पूरे दिन मौसम खराब रहा। लगातार बादलों के छाए रहने के कारण दिन में भी धुंधलापन और हल्की ठंडक महसूस की गई। पिछले चार दिनों से खराब मौसम के चलते अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिससे पंखों की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है। बारिश के कारण खेतों में खड़ी धान की बालियां कीचड़ में गिर गई हैं, जिससे पैदावार घटने का खतरा बढ़ गया है। लगातार नमी और जलभराव के चलते फसलों में जड़ सड़न और फफूंद संक्रमण की संभावना भी जताई जा रही है। धान के अलावा सब्जियों पर भी बारिश का प्रतिकूल असर पड़ा है; खेत में पौधे पूरी तरह से झुक गए हैं और अत्यधिक नमी के कारण वे सड़ने भी लगे हैं। किसान सुभाषचंद्र पाठक ने बताया कि अगर अब और बारिश हुई तो फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0