भदोही में नाबालिग पर हमला:ईंट से वार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Aug 15, 2025 - 15:00
 0
भदोही में नाबालिग पर हमला:ईंट से वार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
भदोही कोतवाली पुलिस ने नाबालिग पर हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जसवंत उर्फ बच्ची चौहान और जय हिंद चौहान शिवाजी नगर गुलौरा नई बाजार के वार्ड नंबर 8 के निवासी हैं। 13 अगस्त को हुई इस घटना में पीड़ित की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने उनके बेटे के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद उन्होंने उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा-109(1), 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल योगेश कुमार और सुनील कुमार की टीम शामिल रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0