भदोही में फर्जी क्लीनिक पर कार्रवाई:बिना मान्यता के चल रहे क्लीनिक संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Sep 1, 2025 - 21:00
 0
भदोही में फर्जी क्लीनिक पर कार्रवाई:बिना मान्यता के चल रहे क्लीनिक संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भदोही में स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को विकासखंड अभोली के सदलूवीर बाजार में एक क्लीनिक संचालक नागेश बिंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चेक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। दुर्गागंज और आसपास के क्षेत्रों से शिकायतें मिल रही थीं कि कई अस्पताल और क्लीनिक बिना मान्यता के चल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना था कि अनधिकृत चिकित्सक मरीजों को गुमराह कर उनकी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच में नागेश बिंद का क्लीनिक फर्जी पाया। इसके बाद सुरियावां थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। सीएमओ ने चेतावनी दी है कि जिले में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल और क्लीनिक बख्शे नहीं जाएंगे। दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई के साथ उनके प्रतिष्ठान भी बंद करवाए जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0