भदोही में बिजली बिल राहत योजना-2025 का प्रचार-प्रसार विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है। विद्युत वितरण खंड प्रथम भदोही के कर्मचारियों ने शुक्रवार को नगर के पचभैया, मलिकाना, गोरियाना, बाजार रुस्तम खां और बाजार सरदार खां सहित अन्य मोहल्लों में घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को योजना से संबंधित पर्चियां बांटीं। कर्मचारियों ने बताया कि यह योजना 1 दिसंबर से शुरू हो गई है और 28 फरवरी 2026 तक तीन महीने तक चलेगी। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिजली बिलों को जमा करने पर भारी छूट प्रदान की जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के समय उपभोक्ता को कम से कम 2 हजार रुपए की धनराशि जमा करनी होगी। जिसे उनके बिल में समायोजित कर दिया जाएगा। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि एकमुश्त समाधान योजना में सरचार्ज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा और मूलधन पर भी 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उपभोक्ताओं से अपील की गई है। कि वे इस योजना का लाभ उठाएं ताकि पुराने बिल आसान किश्तों में जमा हो सकें। नगर के पचभैया मोहल्ले में पूर्व सभासद दानिश सिद्दिकी के आवास पर एक कैंप लगाकर बकाएदारों को बिल की रसीदें दी गईं। इनके समाधान के लिए एमए समद इंटर कॉलेज में 9 दिसंबर को एक विशेष समाधान कैंप का आयोजन किया जाएगा।