भदोही में शनिवार को लिप्पन तिराहा और गजिया ओवरब्रिज पर भीषण जाम लग गया। इस जाम में आम नागरिकों के साथ-साथ अधिकारी और एंबुलेंस भी घंटों फंसे रहे। कोतवाली और यातायात पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लिप्पन तिराहा और उसके आसपास की सड़कें संकरी होने के कारण यहां प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस और यातायात पुलिस के जवान तैनात रहते हैं, लेकिन वाहनों का दबाव बढ़ने पर अक्सर भीषण जाम लग जाता है। शनिवार को भी यही स्थिति देखने को मिली, जब जाम लिप्पन तिराहा से शुरू होकर गजिया ओवरब्रिज तक फैल गया। जाम के कारण वाहनों के पहिए थम गए और घंटों तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान आम नागरिकों के अलावा कई अधिकारी और एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे। काफी देर बाद पुलिस की मदद से वाहनों की आवाजाही शुरू हुई और घंटों की मशक्कत के बाद जाम पूरी तरह से समाप्त हो सका।
इस क्षेत्र में जाम की समस्या को लेकर जिला उद्योग बंधु की बैठक में निर्यातकों ने जिलाधिकारी के समक्ष चिंता जताई थी। इसके बाद कुछ महीने पहले प्रशासन ने जाम से निजात दिलाने के लिए कवायद शुरू की थी। लिप्पन तिराहा से अजीमुल्लाह चौराहा और लिप्पन तिराहा से शिव टॉकीज तक की सड़क की नापी कराई गई थी। नापी के बाद 142 घरों और दुकानों को चिह्नित कर लाल निशान लगाए गए थे। लोक निर्माण विभाग ने इन 142 अतिक्रमणकारी घरों और दुकानों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। हालांकि, विभाग की यह कार्रवाई केवल नोटिस तक ही सीमित रह गई और कई महीने बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है, जिसके कारण प्रतिदिन जाम की समस्या बनी हुई है।