भदोही के औराई थाना क्षेत्र के नटवा गांव में एक 20 वर्षीय मजदूर ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बरेली जिले के दुरियां निवासी उमाशंकर रामविलास के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उमाशंकर जल जीवन मिशन के तहत गांव में चल रहे पानी टंकी निर्माण कार्य में मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे। ग्रामीण बोले- उनके घर में किसी की तबीयत खराब थी, जिसके कारण वह ठेकेदार से अपनी मजदूरी मांगकर घर जाना चाहते थे। हालांकि, ठेकेदार ने पैसे देने से इनकार कर दिया था। अन्य मजदूरों ने बताया कि उमाशंकर का ठेकेदार से इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सोमवार रात करीब 8 बजे उमाशंकर घर जाने की बात कहकर गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक बगीचे में चले गए। वहां उन्होंने रुमाल और पैंट का फंदा बनाकर आम के पेड़ से फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मंगलवार को लोगों को हुई। सूचना मिलते ही औराई थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार अपनी टीम और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और अन्य मजदूरों से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद पंचनामा कर शव सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।