सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लॉक में वीएचएसएनडी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। एएनएम ने 181 बच्चों का टीकाकरण किया। साथ ही 75 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच और टीकाकरण भी किया गया। जिगिना हबीबपुर, मदवा, चोरथरी, त्रिलोकपुर, चौखड़ा, देवीपुर, गुलरिया, तरांव और बेतनार गांवों में एएनएम ने ड्यूलिस्ट के आधार पर टीकाकरण किया। सीएचसी सिरसिया के अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने सिकटा, त्रिलोकपुर, तरांव और जिगिना हबीबपुर के शिविरों का औचक निरीक्षण किया। डॉ. ओझा ने आशा कार्यकर्ताओं को 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने टीकाकरण से एक दिन पहले बुलावा पर्ची बांटने की हिदायत दी। गर्भवती महिलाओं को संतुलित पोषण युक्त आहार लेने का सुझाव दिया। एचआरपी डे पर सीएचसी में जांच कराने की अपील की। कार्यक्रम में आख्या पाण्डेय, मैराज अहमद, सीमा कुमारी, फराह अंजुम, खुशबू, कमलावती, शालिनी सिंह और राखी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।