अयोध्या में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन पांडेय उर्फ तेज नारायण पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का “छुपा हुआ चरित्र” अब पूरी तरह सामने आ चुका है। भाजपा ने हमेशा ब्राह्मण विरोधी पार्टी रही है। पार्टी नेम हमेशा ब्राह्मण समाज का अपमान किया है और आज भी उसी परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है।
पवन पांडेय ने कहा कि आज जब ब्राह्मण समाज के लोग एकजुट हो गए, अपने समाज के सुख-दुख को साझा किया। तो पार्टी के मुखिया को बहुत बुरा लग रहा है। जिन विधायकों की मेहनत से सरकार बनी, आज वही विधायक और उनका समाज उपेक्षा का शिकार हो रहा है। ब्राह्मण समाज के लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, लोग जेल भेजे जा रहे हैं और फर्जी एनकाउंटर तक हो रहे हैं। ऊपर से सरकार की जांचें चल रही हैं और संगठन के मुखिया द्वारा विधायकों को धमकाया जा रहा है कि यदि दोबारा बैठक की तो टिकट काट दिया जाएगा और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। सपा नेता ने सवाल उठाया कि जब अन्य समाजों की बैठकें होती हैं, तब भाजपा नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता, लेकिन ब्राह्मण समाज की बैठक पर धमकी क्यों दी जाती है। उन्होंने कहा कि हर समाज को अपने बच्चों की शिक्षा, तरक्की और समाज के उत्थान के लिए बैठक करने का अधिकार है। इससे समाज जागरूक होगा और तभी प्रदेश व देश आगे बढ़ेगा। पवन पांडेय ने कहा कि ब्राह्मण समाज के विधायकों को अब तय करना है कि वे भगवान परशुराम, दधीचि और चाणक्य की परंपरा को निर्वहन करने वाले हैं यह फिर पार्टी के दर से बैठ जाने वाले हैं।
पवन पांडे ने कहा कि ऐसे समाज को डराने-धमकाने की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विधायकों से सम्मान के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील किया।