भारत का बांग्लादेश दौरा एक साल के लिए टला:BCCI ने कहा- 2025 नहीं, सितंबर 2026 में होंगे 3 टी-20 और 3 वनडे

Jul 5, 2025 - 19:00
 0
भारत का बांग्लादेश दौरा एक साल के लिए टला:BCCI ने कहा- 2025 नहीं, सितंबर 2026 में होंगे 3 टी-20 और 3 वनडे
भारत का बांग्लादेश दौरा एक साल के लिए टाल दिया गया है। BCCI ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। भारतीय बोर्ड के अनुसार, टीम इंडिया अब अगस्त 2025 की बजाय अगले साल सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। BCCI ने री-शेड्यूल करने के कारण नहीं बताया। माना जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय में बिगड़े रिश्तों और सुरक्षा की वजह से यह फैसला लिया गया। भारत अगले साल बांग्लादेश जाकर 3 वनडे और 3 टी-20 खेलने वाला है। ग्राफिक्स में देखिए पिछला शेड्यूल... रोहित-कोहली के खेलने का इंतजार भी टला बांग्लादेश टूर टलने के साथ फैंस का कोहली और रोहित को एक साथ फिर खेलते देखने का इंतजार भी बढ़ गया। रोहित और विराट ने मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। दोनों ने पिछले साल जून में टी-20 इंटरनेशनल को भी अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब दोनों खिलाड़ी वनडे में ही भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। विराट और रोहित आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से खेलते नजर आए थे। BCB ने मीडिया राइट्स की बिक्री टाली बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सीरीज के मीडिया राइट्स की बिक्री भी टाल दी है। पहले 7 जुलाई को टेक्निकल बोली और 10 जुलाई को फाइनेंशियल बोली होनी थी। लेकिन अब बोर्ड ने तय किया है कि वह पहले पाकिस्तान सीरीज (17-25 जुलाई) के लिए मीडिया राइट्स बेचेगा और फिर बाकी मैचों पर फैसला लेगा। एक हफ्ते पहले BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा था कि दौरे पर आने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार है। पिछले साल छात्र आंदोलन के बाद तख्ता पलट हुआ बांग्लादेश में अगस्त 2024 में छात्र विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना सरकार का तख्ता पलट हो गया था। छात्रों के नेतृत्व में यह आंदोलन मुख्य रूप से सरकारी नौकरियों में विवादास्पद आरक्षण नीति के खिलाफ शुरू हुआ था। प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और देश भर में अशांति फैल गई। इसके बाद से ही बड़े पैमाने पर हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। महिलाओं के साथ बर्बरता के कई वीडियो सामने आए। वहीं कई लोगों के घर तक जला दिए गए। क्रिकेट के लिए सुरक्षा के इंतजाम मुश्किल है, इसलिए भी भारत फिलहाल बांग्लादेश नहीं जाना चाह रहा। ---------------------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढें... IND-ENG दूसरा टेस्ट- भारत की बढ़त 350 पार बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 350 से ज्यादा रन की बढ़त बना ली है। पहली पारी में भारत ने 587 और इंग्लैंड ने 407 रन बनाए थे। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए, वहीं शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0