एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत का जश्न फर्रुखाबाद में देर रात तक मनाया गया। शहर के चौक पर युवाओं ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया और तिरंगा लहराकर अपनी खुशी का इजहार किया। रविवार शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला गया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने एक लक्ष्य रखा। भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। जश्न की 3 तस्वीरें देखिए... जैसे ही रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाया, फर्रुखाबाद के युवा तुरंत जश्न में डूब गए। युवाओं की टोलियां शहर के चौक पर इकट्ठा हो गईं, जहां उन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर ढोल की थाप पर खूब डांस किया। इसके अतिरिक्त, शहर के अन्य हिस्सों में भी आतिशबाजी चलाकर जीत का उत्साह मनाया गया।