भारत-नेपाल सीमा पर मदरसों की जांच:बहराइच में दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर 4 मदरसे सील

Apr 28, 2025 - 17:00
 0
भारत-नेपाल सीमा पर मदरसों की जांच:बहराइच में दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर 4 मदरसे सील
बहराइच में भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में संचालित मदरसों की जांच की जा रही है। जिला अल्पसंख्यक विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को बाबागंज और रंजीत बोझा गांव में जांच अभियान चलाया। तहसीलदार नानपारा और अल्पसंख्यक अधिकारी ने पुलिस और एसएसबी बल के साथ मिलकर कार्रवाई की। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा और तहसीलदार नानपारा अंबिका प्रसाद ने बाबागंज क्षेत्र में मदरसों की जांच की। जांच के दौरान मदरसा इस्लामिया बदरुल उलूम और मदरसा गौसिया मिस बहुल उलूम सहित चार मदरसे अपने संचालन से जुड़े आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस कारण प्रशासन ने इन सभी मदरसों को सील कर दिया। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि मानक और मान्यता से संबंधित दस्तावेज नहीं होने के कारण इन मदरसों को सील किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के अन्य मदरसों की भी जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0