भारतीय टेक्नीशियंस नहीं लौटे पाकिस्तान, बिना DRS हो रहे मैच:PSL में तकनीकी संकट, 25 मई को है फाइनल

May 23, 2025 - 16:00
 0
भारतीय टेक्नीशियंस नहीं लौटे पाकिस्तान, बिना DRS हो रहे मैच:PSL में तकनीकी संकट, 25 मई को है फाइनल
पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) के बिना खेले जाएंगे। यह तकनीक मुहैया कराने वाली टेक्नीशियन टीम लीग के फिर से शुरू होने के बाद पाकिस्तान वापस नहीं आई। रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्निकल टीम में ज्यादातर भारतीय हैं। PCB ने 9 मई को पाकिस्तान-भारत के बीच टकराव के कारण PSL स्थगित कर दिया था। सीजफायर के बाद 17 मई से इसे फिर शुरू किया गया है। पांच मैच बिना DRS के ही खेले गए क्रिकेट की वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक, फिर शुरू हुए PSL में अब तक 5 मैच हुए हैं। ये बिना DRS के ही खेले गए हैं। हालांकि, इस बीच विवाद का मामला सामने नहीं आया है। वहीं, PCB ने अभी तक इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है। लीग के अब 2 मैच ही बाकी हैं। फाइनल 25 मई को है, जबकि क्वालिफायर 23 मई यानी आज खेला जाना है। 2017 से PSL में उपलब्ध था DRS PSL में DRS का इस्तेमाल 2017 से शुरू हुआ था। इसका इस्तेमाल भी अब भी हो रहा था। भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव की वजह से PSL को स्थगित किए जाने से पहले तक DRS का इस्तेमाल किया जा रहा है। पहले PCB बचे हुए मैच UAE में करवाना चाहता था PCB अपनी लीग के बचे मैच दुबई में कराना चाहता था, लेकिन आमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मैच होस्ट करने से इनकार कर दिया। 8 मई की सुबह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL के बाकी मैचों को UAE में कराने का ऐलान किया था। इसके बाद अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा था तनाव के बीच PSL के मैच UAE में कराना मुश्किल है। जिसके बाद PSB ने इसे स्थगित कर दिया है। वहीं 7 मई को भारत के ड्रोन हमले में रावलपिंडी का स्टेडियम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद PSL मैच री-शेड्यूल कर दिया गया था। क्वेटा ग्लैडिएटर्स फाइनल में पहुंच चुकी है PSL का फाइनल 25 मई को लाहौर में खेला जाएगा। क्वेटा ग्लैडिएटर्स फाइनल में पहुंच चुकी है। दूसरा फाइनलिस्ट के फैसला आज लाहौर कैलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वालिफायर्स मैच से हेगा। यह मैच भी लाहौर में खेला जाना है। क्या है DRS DRS यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम। यह एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें कोई खिलाड़ी अंपायर के फैसले को चुनौती देता है। इसके बाद वीडियो रीप्ले और बॉल ट्रैकर, हॉकआई, हॉट स्पॉट, पिच मैपिंग जैसी तकनीक मदद से फैसले का रिव्यू किया जाता है। ----------------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... IPL मैच रिकॉर्ड्स मिचेल-शॉन मार्श, IPL में शतकवीर भाइयों की पहली जोड़ी:पहली बार 9 बल्लेबाजों के 500+ रन; राशिद ने 25 रन का ओवर फेंका IPL में गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। कैंसर अवेयरनेस देने के लिए GT के प्लेयर्स लैवेंडर जर्सी पहनकर खेलने उतरे। टीम के अरशद खान बॉलिंग करते हुए 2 बार गिरे। वहीं लखनऊ के मिचेल मार्श इस IPL सेंचुरी लगाने वाले पहले विदेशी प्लेयर बने। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0