'भारतीय रेल थीम' पर गोरखपुर में लाइव पेंटिंग:नन्हे कलाकारों से लेकर युवाओं तक ने दिखाई अपनी कला

Nov 30, 2025 - 03:00
 0
'भारतीय रेल थीम' पर गोरखपुर में लाइव पेंटिंग:नन्हे कलाकारों से लेकर युवाओं तक ने दिखाई अपनी कला
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने हर आयु वर्ग की रचनात्मक प्रतिभा को एक मंच देने के उद्देश्य से 29 नवंबर 2025 को गोरखपुर स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में 3 घंटे की लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 4 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के 30 प्रतिभागियों ने बड़ी उत्सुकता और उमंग के साथ हिस्सा लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय “भारतीय रेल” रखा गया था। प्रतिभागियों ने अपनी रंग–तूलिका के माध्यम से रेलवे की प्रगति, वंदे भारत एक्सप्रेस, पर्यावरण संरक्षण और रेलवे की विकास यात्रा जैसे विषयों को खूबसूरती से चित्रों में उतारा। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और बढ़ा। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगों की छिपी कला और रचनात्मक सोच को निखारना, उन्हें एक मंच उपलब्ध कराना और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि उनकी प्रतिभा नई ऊँचाइयों तक पहुँच सके। इस प्रतियोगिता में अंशिका सिंह, हर्षिता पाल, प्रगति श्रीवास्तव, कृति वर्मा, शिवांगी पाण्डेय, शिवम कुमार गुप्ता, दिव्या विश्वकर्मा, अथर्व बरनवाल, शिवम साह, आरव कुमार, कोमल कुमारी, शान्विका यादव, सानिया, लक्ष्मी, रोशनी, एकता बरनवाल, अलंकृता शर्मा, मिताक्षरा कुमारी वर्मा, अनन्या सिंह, अमन कुमार, साक्षी जायसवाल, तृषा चौरसिया, स्वेता सिंह, अंजली गोंड, अजित साह, साक्षी द्विवेदी, निशा सैनी, सरस्वती गुप्ता, अनमोल श्रीवास्तव और प्रीति प्रजापति ने भाग लेकर अपनी कलाकृतियों से सबका मन मोह लिया। प्रतिभागियों की पेंटिंग का मूल्यांकन जल्द किया जाएगा, जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत करके सम्मानित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0