भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के पर्वतारोहियों ने नेपाल में दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर चढ़ाई की। ITBP ऐसा करने वाला भारत का पहला केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल बन गया। ITBP ने शुक्रवार को बताया कि 8485 मीटर ऊंची चोटी पर 19 अप्रैल को चढ़ाई की गई। यह अभ्यास नेपाल में माउंट मकालू और माउंट अन्नपूर्णा (8091 मीटर) के दोहरे इंटरनेशनल कैंपेन का हिस्सा था। इसके लिए टीम 21 मार्च को दिल्ली से रवाना हुई थी। दोनों चोटियों पर ITBP के 12 पर्वतारोहियों ने पहली बार चढ़ाई की। डिप्टी कमांडेंट अनूप कुमार नेगी इस टीम को लीड कर रहे थे। आज की अन्य बड़ी खबरें... तमिलनाडु के बुजुर्ग दंपत्ति की फार्महाउस में हत्या; विपक्ष ने कानून व्यवस्था की आलोचना की तमिलनाडु के इरोड जिले में गुरुवार रात बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या कर दी गई। दंपती अपने फार्महाउस में अकेले रहते थे। पुलिस अधीक्षक सुजाता ने कहा, ‘जांच के लिए आठ टीमें बनाई गई हैं। जांच में 80 ग्राम सोने के ज्वैलरी गायब है।’ इस मामले पर विपक्ष सरकार की आलोचना कर रहा है। विपक्ष के नेता और AIADMK महासचिव पलानीसामी ने कहा, ‘सरकार ने राज्य के लोगों को डर के माहौल में डाल दिया है। वे रात में चैन से सो नहीं पा रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वे हत्या और डकैती में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।’