इंडियन कोस्ट गार्ड ने दो अमेरिकी नागरिकों का रेस्क्यू किया, जो 'सी एंजेल' नाम की अमेरिकी झंडे वाली एक नौका में फंसे थे। यह नौका निकोबार द्वीप समूह से करीब 53 मील दक्षिण में समुद्र में फंसी हुई थी। चेन्नई स्थित अमेरिकी दूतावास के जरिए मदद का संदेश मिलने के बाद, भारतीय तटरक्षक पोत 'राजवीर' को तुरंत भेजा गया। खराब मौसम और ऊंची लहरों के बीच 'राजवीर' जहाज ने समय पर पहुंचकर दोनों नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया। आज की अन्य बड़ी खबरें... पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में TMC नेता की गोली मारकर हत्या पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में गुरुवार देर रात तृणमूल कांग्रेस (TMC) के भांगर ब्लॉक अध्यक्ष रज्जाक खान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह रात करीब 10 बजे भांगर बाजार से अपने गांव मरीचा लौट रहे थे, तभी चालताबेरिया इलाके में नहर के पास हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, पहले खान पर गोलियां चलाई गईं और फिर धारदार हथियारों से हमला किया गया। वह बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही काशीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू की। घटना के तुरंत बाद टीएमसी विधायक शोउकत मोल्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने हत्या पर दुख जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।