प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आर-इंफ्रा) के 13 बैंक अकाउंट जब्त कर लिए हैं। इन खातों में कुल 54.82 करोड़ रुपए जमा थे। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के मामले में की गई है। ईडी ने बुधवार को बताया कि आर-इंफ्रा ने अपने स्पेशल पर्पज व्हीकल्स (एसपीवीज) के जरिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से मिले प्रोजेक्ट्स के फंड को शेल कंपनियों के जरिए विदेश भेजा। एजेंसी का आरोप है कि कंपनी ने फर्जी सब-कॉन्ट्रैक्टिंग के नाम पर मुंबई की शेल कंपनियों को पैसा ट्रांसफर किया। ईडी ने पिछले महीने इस मामले में अनिल अंबानी को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए।