महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। राज्य सरकार ने 15 अक्टूबर को इससे संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया। यह बदलाव तत्कालीन एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा औरंगाबाद शहर का नाम बदले जाने के तीन साल बाद किया गया है। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग से भाजपा सांसद के काफिले पर हमला पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद राजू बिस्ता ने शनिवार शाम दावा किया कि सुखिया पोखरी के पास मसधुरा इलाके में उनके काफिले पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि बदमाशों ने उन पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पत्थर उनके पीछे की गाड़ी पर लगा, जिसमें सहायक संजीव लामा सवार थे। बीजेपी ने जोरबंगलो थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। सांसद बिस्ता ने इसे संदिग्ध बताया क्योंकि केंद्र सरकार ने गोरखा क्षेत्र के लिए वार्ताकार नियुक्त किया था। उन्होंने कहा कि यह शांति भंग करने की साजिश है, लेकिन वे डरने वाले नहीं, बल्कि हौसला बढ़ेगा। कोई घायल नहीं हुआ, सिर्फ गाड़ी का शीशा टूटा। पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसू PTI को बताया कि पत्थर सहायक वाली गाड़ी पर लगा, जांच जारी है।