केरल के कोझिकोड शहर में न्यू बस स्टैंड के पास स्थित टेक्सटाइल मार्केट में रविवार रात आग लग गई। आग लगने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। कोझिकोड जिला फायर ऑफिसर अशरफ अली केएम ने बताया कि आग पर रात करीब 10 बजे काबू पा लिया गया और अब इसे पूरी तरह बुझा दिया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग सभी फायर स्टेशन से टीमें मौके पर पहुंचीं थीं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। जांच जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें पढ़ें... आंध्र प्रदेश में लॉक कार में दम घुटने से 4 बच्चों की मौत आंध्र प्रदेश के द्वारापुडी गांव में एक दर्दनाक हादसे में 4 बच्चों की जान चली गई। यह घटना गांव के महिला मंडल कार्यालय के पास हुई, जहां बच्चे खेलते-खेलते एक खड़ी कार में बैठ गए और गलती से अंदर से लॉक हो गए। बताया जा रहा है कि यह परिवार एक शादी में शामिल होने आया था। खेलते समय बच्चे बिना किसी की नजर में आए कार में चले गए। कुछ समय बाद जब परिजनों ने बच्चों को ढूंढा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मारे गए बच्चों की उम्र 6 से 8 साल के बीच थी। मृतकों में एक लड़का और तीन लड़कियां शामिल हैं। एमएसएमई मंत्री कोन्डापल्ली श्रीनिवास ने इस घटना पर दुख जताया और बताया कि जांच जारी है।