गुजरात के जामनगर में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गोपाल इटालिया पर गुजरात जोड़ो यात्रा से जुड़े एक सार्वजनिक सम्मेलन के दौरान जूता फेंका गया। यह घटना तब हुई जब इटालिया भीड़ को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में स्टेज के पास बैठा एक आदमी अचानक खड़ा हुआ और उसने एक जूता फेंक दिया। लोगों ने जूता फेंकने वाले आदमी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। वहां खड़ी पुलिस ने तुरंत हमला करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया और हालात को काबू में कर लिया। आज की अन्य बड़ी खबरें... दिल्ली- ऑनलाइन डार्क गेम के कारण स्टूडेंट ने सुसाइड किया, टास्क पूरा करने के लिए लगाई फांसी राजधानी दिल्ली में 17 साल के किशोर ने ऑनलाइन ‘डार्क गेम’ खेलते हुए टास्क पूरा करने के दौरान फांसी लगाकर जान दे दी। मामला नॉर्थ ईस्ट जिले के ज्योति नगर थाना इलाके का है। मृतक की पहचान विशाल मौर्या के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने बताया कि घटना एक दिसंबर की है। पुलिस को विशाल के पास से एक पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में उसने परिजनों को अपना ख्याल रखने के अलावा स्पेनिश भाषा में गुड बॉय भी लिखा है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में ऐसा लग रहा है कि विशाल किसी बात को लेकर काफी परेशान था। इसी से हताश होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।