गोवा के उत्तरी जिले के श्री लइराई देवी मंदिर में भगदड़ के बाद यात्रा रविवार को भी जारी रही। मंदिर समिति और पुलिस की अपील के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालु देवी की प्रतीकात्मक ‘घर यात्रा’ रस्म में शामिल होने पहुंचे। हादसे में छह लोगों की मौत हुई थी जबकि 80 लोग घायल हुए थे। राज्य सरकार ने हादसे की जांच के लिए रेवेन्यू सेक्रेटरी संदीप जैक्स की अध्यक्षता में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। वहीं, गोवा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश पाटिल ने रविवार को बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच में से तीन की हालत में सुधार हुआ है। आज की अन्य बड़ी खबरें... जम्मू-कश्मीर के राजौरी में दीवार गिरने से 22 लोग घायल, 3 गंभीर; शादी समारोह के दौरान हादसा हुआ जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को एक शादी समारोह के दौरान घर की दीवार गिरने से 22 लोग घायल हो गए। इनमें 12 महिलाएं आठ बच्चे शामिल हैं। घटना धानी धार गांव की है। घायलों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गुजरात की कागज फैक्ट्री में आग, गोदाम में रखे वेस्ट में आग लगी गुजरात के मोरबी जिले में रविवार रात कागज बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई। भीहलवद-मालिया हाईवे पर खाखरेची गांव में के पास फैक्ट्री के गोदाम में रखे वेस्ट पेपर में आग लगी।