भास्कर अपडेट्स:चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर प्रदर्शन मामले में TMC नेता राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश

May 13, 2025 - 12:00
 0
भास्कर अपडेट्स:चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर प्रदर्शन मामले में TMC नेता राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश
चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर प्रदर्शन मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेता दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। इनमें डेरेक ओ’ब्रायन, साकेत गोखले, शांतनु सेन और अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, उस समय धारा 144 लागू थी, फिर भी प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट और शिकायत दाखिल की थी, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए नेताओं को समन भेजा था। आज की अन्य बड़ी खबरें पढ़ें... मणिपुर में 11 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ 3 गिरफ्तार मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 11.05 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को न्यू लामका के पास पुलिस ने एक चार पहिया वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 1.16 किलोग्राम हेरोइन से भरे 97 डिब्बे मिले। इसके बाद गाड़ी में सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हैदराबाद में चेन्नई से इंटर्नशिप करने आई छात्रा से गैंगरेप, दो युवक गिरफ्तार हैदराबाद में चेन्नई से इंटर्नशिप के लिए आई 20 साल की छात्रा से गैंगरेप के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना 3 मई की है। छात्रा बायोमेडिकल की फाइनल ईयर की स्टूडेंट है और वह एक पार्टी में गई थी, जहां उसके साथ आरोपी भी मौजूद थे। पार्टी में शराब पी गई और उसी रात दोनों युवकों ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने घटना की शिकायत बचुपल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई, जिसके बाद दोनों आरोपियों में से एक जो उसका दोस्त भी था, गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर पंजाब में अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। ये सभी लोग अमृतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 4 की हालत इतनी गंभीर है कि वे बोलने की स्थिति में भी नहीं हैं। प्रशासन को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0