भास्कर अपडेट्स:जम्मू से मुंबई पहली चेरी कार्गो ट्रेन 3 जून को चलेगी, 30 घंटे में 24 टन सामान पहुंचेगा

May 25, 2025 - 07:00
 0
भास्कर अपडेट्स:जम्मू से मुंबई पहली चेरी कार्गो ट्रेन 3 जून को चलेगी, 30 घंटे में 24 टन सामान पहुंचेगा
जम्मू-कश्मीर के कटरा रेलवे स्टेशन से मुंबई के लिए 3 जून को पहली चेरी कार्गो ट्रेन चलेगी। इसके जरिए पहली बार ताजा और जल्दी खराब होने वाले फलों को रेलवे से भेजने की शुरुआत होगी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उचित सिंघल ने बताया कि इस पहल को बागवानी विभाग और फल उत्पादक संगठनों के साथ चर्चा के बाद शुरू किया गया है। इससे सड़क यातायात का बोझ भी कम होगा और जल्दी खराब होने वाले फल बाजार तक समय पर पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी में एक VP (पूर्ण पार्सल वैन) जोड़ा जाएगा जिसमें 24 टन चेरी की खेप होगी। यह कार्गो 30 घंटे में मुंबई पहुंच जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0