भास्कर अपडेट्स:जींस के कमरबंद में 200 ग्राम सोना छिपा रखा था, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री गिरफ्तार

Dec 31, 2025 - 05:00
 0
भास्कर अपडेट्स:जींस के कमरबंद में 200 ग्राम सोना छिपा रखा था, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री गिरफ्तार
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री से करीब 200 ग्राम सोना जब्त किया है। यात्री ने अपनी जींस के कमरबंद की खाली जगह में सोना छिपाकर रखा था। कस्टम विभाग के अनुसार, यात्री को सोमवार को रियाद से दिल्ली पहुंचने के बाद रोका गया। सामान की एक्स-रे जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। इसके बाद यात्री की गतिविधियों पर संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जींस में छिपाकर रखी गई पीले रंग की केमिकल पेस्ट की दो पट्टियां बरामद हुईं। विभाग का कहना है कि यह पेस्ट सोने से बनी हुई थी, जिसका कुल वजन 196.5 ग्राम है। आज की अन्य बड़ी खबरें... सिक्किम के सैफो में झारखंड नंबर की कार का एक्सीडेंट; एक की मौत, 4 घायल सिक्किम के सैफो इलाके में मंगलवार को पर्यटकों की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कार झारखंड नंबर की थी। कार में सवार सभी लोग पर्यटक थे और उत्तर सिक्किम की ओर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक, घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गंगटोक स्थित न्यू एसटीएनएम अस्पताल रेफर किया गया है। सर्दी के सीजन में सिक्किम में पर्यटक वाहनों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जताई गई है। बताया गया है कि इनमें से कई वाहन ऐसे लोग चला रहे हैं, जिन्हें पहाड़ी सड़कों पर ड्राइविंग का अनुभव नहीं है।सिक्किम एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, लेकिन पूर्वी हिमालय क्षेत्र में स्थित होने के कारण यहां की सड़कें तीखे मोड़ के कारण खतरनाक मानी जाती हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0