तमिल एक्टर और कॉमेडियन रोबो शंकर ने गुरुवार को 46 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। वे दो दिनों से चेन्नई के पेरुंगुडी स्थित जीईएम हॉस्पिटल में भर्ती थे। उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया था। एक्टर 16 सितंबर को एक फिल्म सेट पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े थे। हॉस्पिटल ने बताया कि रोबो शंकर को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग और मल्टी ऑर्गन फेल्योर की दिक्कत थी। उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और 18 सितंबर को रात 9:05 बजे उनकी मौत हो गई।गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग का मतलब है पाचन तंत्र यानी मुंह से लेकर गुदा तक के किसी भी हिस्से से खून का बहना। खून अक्सर मल या उल्टी में दिखाई देता है। रोबो शंकर ने कई तमिल फिल्मों में काम करने के अलावा, रोबो शंकर 'किंग्स ऑफ कॉमेडी जूनियर्स', 'कन्नी थीवु', 'सेम्बरुथी' और 'टॉप कूकू डुपे कूकू सीजन 2' जैसे अपने टीवी शो के लिए भी जाने जाते थे। उनका सबसे फेमस रोल धनुष के साथ फिल्म 'मारी' में था। रोबो शंकर की मौत पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त किया। एक्टर कमल हासन ने X पर लिखा- रोबो शंकर, रोबो सिर्फ एक काल्पनिक नाम है। मेरी डिक्शनरी में तुम एक इंसान हो। मेरे छोटे भाई हो। क्या तुम मुझे छोड़कर चले जाओगे? तुम चले गए, तुम्हारा काम हो गया। मेरा काम अधूरा है। तुम कल हमारे लिए छोड़ कर जा रहे हो। इसलिए, कल हमारा है।