भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के दिलशाद गार्डन में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान आग लगी, दो की मौत

Jun 9, 2025 - 04:00
 0
भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के दिलशाद गार्डन में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान आग लगी, दो की मौत
दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित कोड़ी कॉलोनी में रविवार देर रात ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 24 वर्षीय युवक और एक 60 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में आग की वजह ई-रिक्शा की चार्जिंग मानी जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। फायर ऑफिसर अनूप सिंह ने बताया कि रात 11:32 बजे कॉल मिली थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के बाद पता चला कि दो ई-रिक्शा और कुछ मोटरसाइकिलें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी हैं। आज की बड़ी खबरें पढ़ें... ओडिशा में IAS अफसर ₹10 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया, घर से मिले 47 लाख रुपए ओडिशा विजलेंस डिपॉर्टमेंट ने कालाहांडी जिले में धर्मगढ़ के सब-कलेक्टर धीमान चकमा (IAS, 2021 बैच) को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। वे एक कारोबारी से 20 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे और यह पहली किस्त थी। आरोपी अफसर ने धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वहीं, धीमान के सरकारी आवास की तलाशी में 47 लाख रुपए की नकदी भी बरामद हुई। मामला विजिलेंस सेल PS केस नंबर 6/2025 के तहत PC एक्ट 1988 और इसके 2018 संशोधन के तहत दर्ज किया गया है। जांच जारी है। NIA ने मणिपुर में सुरक्षाबलों पर 2024 में हमला करने वाले 3 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मणिपुर में सुरक्षाबलों पर हुए घातक हमले के मामले में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। यह हमला 17 जनवरी 2024 को तेंगनौपाल जिले के मोरेह में इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) पोस्ट और अन्य सुरक्षाबलों पर किया गया था। इस हमले में दो पुलिस कमांडो शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। एनआईए के अनुसार, इन तीनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हमले की योजना बनाई, साजिश रची और उसे अंजाम दिया। जांच एजेंसी इस हमले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0