दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार शाम 15 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिस पर हालात काबू में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस के मुताबिक, चाकूबाजी में घायल लड़के को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां घटना हुई, वहां से फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। आरोपी भी नाबालिग है, वो हिरासत में है। वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता पहुंचे, दुर्गा पूजा में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार रात कोलकाता पहुंचे। वे यहां दुर्गा पूजा महोत्सव में हिस्सा लेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने किया। शाह न्यू टाउन स्थित एक होटल में ठहरे हैं। शुक्रवार को वे उत्तर कोलकाता स्थित संतोष मित्रा स्क्वायर सर्वजनिन दुर्गोत्सव समिति के पंडाल का उद्घाटन करेंगे। यह पंडाल भाजपा पार्षद साजल घोष ने आयोजित किया है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर बनाया है। इसके बाद शाह दक्षिण कोलकाता स्थित कालीघाट मंदिर में पूजा करेंगे। दिन में वे साल्ट लेक स्थित ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (EZCC) में पश्चिम बंगा संस्कृति मंच के दुर्गा पूजा पंडाल का भी उद्घाटन करेंगे।