दिल्ली में इस साल पहली बार हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार, मंगलवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 428 रहा। इसके बाद केंद्र सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के स्टेज-3 के तहत सख्त पाबंदियां लागू कर दी हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर पराली जलाना शुरू हो गया है, जिससे दिल्ली-एनसीआर की हवा और ज्यादा खराब हो गई है। कोर्ट की मदद कर रहीं वरिष्ठ वकील अपराजिता सिंह ने नासा की सैटेलाइट तस्वीरों का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक। स्टोन क्रशर और खनन गतिविधियां बंद कर दी गई हैं। कक्षा 5 तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने के निर्देश दिए गए हैं। यानी ऑनलाइन क्लास का विकल्प रहेगा।