दिल्ली में शुक्रवार को एयर क्वालिटी और भी खराब हो गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 301 पर पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। डस्ट पॉल्यूशन में अचानक बढ़ोतरी के कारण हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह 7 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 301 दर्ज किया गया। 301 से 400 के बीच के AQI को बहुत खराब माना जाता है। अनंत विहार, अशोक विहार और आया नगर में AQI क्रमशः 352, 322 और 333 दर्ज किया गया। आज की अन्य बड़ी खबरें... तमिलनाडु में ED की 10 ठिकानों पर छापेमारी, स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन में 1000 करोड़ की गड़बड़ी का मामला प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को तमिलनाडु में करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन (Tasmac) से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई। ED ने यह छापे PMLA कानून के तहत Tasmac अधिकारियों और एजेंटों के ठिकानों पर डाले। Tasmac तमिलनाडु में शराब बिक्री का एकमात्र सरकारी माध्यम है। मार्च में भी ED ने छापेमारी कर 1,000 करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा किया था, जिसमें टेंडर में गड़बड़ी, बिना हिसाब की नकदी और रिश्वत शामिल थी। ED को यह भी पता चला कि शराब की बोतलों पर MRP से 10-30 रुपए ज्यादा वसूले जा रहे थे, और अधिकारियों को डिस्टिलरी कंपनियों से कमीशन मिल रहा था। इसके अलावा, कर्मचारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर में भी रिश्वत ली जा रही थी। जांच जारी है। हैदराबाद का लग्जरी कार डीलर 100 करोड़ के कस्टम घोटाले में गिरफ्तार हैदराबाद के लग्जरी कार डीलर बशारत खान को गुजरात में 100 करोड़ रुपए के कस्टम ड्यूटी घोटाले में गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि वह ‘कार लॉन्ज’ शोरूम के मालिक हैं और विदेश से महंगी गाड़ियां मंगाकर उनकी कीमत कम दिखाकर टैक्स बचाते थे। जानकारी के मुताबिक, गाड़ियां पहले दुबई या श्रीलंका भेजी जाती थीं, जहां उन्हें दाएं हाथ की ड्राइव में बदला जाता था। फिर फर्जी दस्तावेजों से भारत लाया जाता था। अब तक 30 से ज्यादा गाड़ियों की पहचान हुई है। बशारत ने कई गाड़ियां नेताओं को बेची थीं और भुगतान नकद में लिया था। मामले की जांच जारी है। ओडिशा के गजपति में पिता और दो बच्चों ने जहरीली बिरयानी खाकर आत्महत्या की ओडिशा के गजपति जिले में एक 40 साल के व्यक्ति ने अपने दो बच्चों के साथ जहरीली बिरयानी खाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार दोपहर परालाखेमुंडी शहर की ओड़िया पारला गली की है। पुलिस के मुताबिक, उस व्यक्ति की पत्नी ने भी 21 मार्च को जहर खाकर जान दे दी थी। पड़ोसियों ने तीनों को बेहोशी की हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी। इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता और बेटी को बरहामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। बिरयानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बताया गया कि व्यक्ति पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी से परेशान था। पुलिस जांच कर रही है। दिल्ली के मुंडका में केमिकल गोदाम में आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी नई दिल्ली के मुंडका इलाके में गुरुवार रात एक केमिकल गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे पहले, गुरुवार को दिल्ली के पीतमपुरा में श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भीषण आग लग गई थी। कॉलेज की लाइब्रेरी में आग लगी थी, जिसे सुबह 9:40 बजे तक काबू में कर लिया गया। वहां भी किसी के घायल होने की खबर नहीं थी।