दिल्ली में तेज रफ्तार ऑडी कार ने बाइक सवार एक परिवार को टक्कर मार दी। इसमें पति-पत्नी और उनकी एक साल की बच्ची घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की पहचान रक्षित कुमार के रूप में की जो ओल्ड राजिंदर नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और BNS की धारा 125(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें पढ़ें... सोनिया गांधी 4 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज; पेट में संक्रमण के चलते एडमिट हुई थीं; डॉक्टर बोले- इलाज जारी रहेगा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार को दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें पेट में संक्रमण के चलते 15 जून को भर्ती किया गया था। अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप के अनुसार, गांधी की हालत अब स्थिर है। उन्होंने कहा, "उन्हें छुट्टी दे दी गई है और उनका उपचार बाह्य रोगी के आधार पर जारी रहेगा।