नोएडा सेक्टर 129 स्थित ऑफिस से वसंत कुंज घर लौट रही 35 वर्षीय महिला पत्रकार पर हमला हुआ। 30-31 अक्टूबर की रात 12:45 बजे पत्रकार महमाया फ्लाईओवर पर थीं, तभी उन्होंने दो लोगों के स्कूटर को ओवरटेक किया। इसके बाद दोनों युवक बार-बार रास्ता रोकते, इशारे कर रहे। ट्रैफिक में कार रुकने पर एक युवक ने शीशा पीटा और दरवाजा खोलने की कोशिश की। फिर जब कार DND के पास पहुंची तो उसी युवक ने डंडे से पिछला कांच तोड़ दिया। महिला ने तुरंत अपने एक साथी को कॉल कर मदद मांगी। साथी ने सलाह दी कि कार न रोकें और तेज चलाती रहें। वो आश्रम फ्लाईओवर के पास पहुंचीं, जहां आसपास खड़े टैक्सी ड्राइवरों से मदद मांगी और पुलिस कॉल की। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों - शुभम और दीपक - को पकड़ लिया। आज की अन्य बड़ी खबरें... मशहूर गायक एनरिक इग्लेसियस के मुंबई में कॉन्सर्ट में करीब 24 लाख के 73 मोबाइल चोरी मशहूर गायक एनरिक इग्लेसियस के मुंबई में हुए कॉन्सर्ट में 73 मोबाइल फोन चोरी हो गए। इनकी कीमत लगभग 23.85 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में सात एफआईआर दर्ज की हैं। कॉन्सर्ट बुधवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के एमएमआरडीए मैदान में हुआ था। एफआईआर कराने वालों में मेकअप आर्टिस्ट, होटल व्यवसायी, छात्र, पत्रकार और कई अन्य व्यवसायी शामिल हैं। कॉन्सर्ट का हर टिकट कम से कम 7,000 रुपए का था और लगभग 25,000 से ज्यादा लोग एनरिक के डेब्यू कॉन्सर्ट में पहुंचे थे।