भास्कर अपडेट्स:दिल्ली सहित 5 स्टेशनों पर 28 तक नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट

Oct 16, 2025 - 04:00
 0
भास्कर अपडेट्स:दिल्ली सहित 5 स्टेशनों पर 28 तक नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट
उत्तर रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए 5 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को रोकने के लिए 15 से 28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है। ये रेलवे स्टेशन नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और गाजियाबाद हैं। इन स्टेशनों पर 28 अक्टूबर तक टिकट काउंटर के साथ ही मोबाइल एप और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से भी प्लेटफार्म टिकट नहीं मिलेंगे। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि दीपावली और छठ पूजा को लेकर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें... रिकॉर्ड: 1.11 करोड़ लोगों का पीएम मोदी को पोस्टकार्ड गुजरात में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े 1.11 करोड़ से ज्यादा लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए पोस्टकार्ड लिखे। यह दुनिया में एक साथ सबसे ज्यादा पोस्टकार्ड लिखने का यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हो गया है। कुल 1,11,75,000 पोस्टकार्ड पीएम मोदी को भेजे गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0